डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली गई संकल्प यात्रा# राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयन्ती वर्ष में विधानसभा डुमरियागंज में मिठवल ब्लाक डिरयी कस्बे में कांग्रेस पार्टी द्वारा संकल्प यात्रा।प्रभात फेरी कांग्रेसी नेता पूर्व प्रत्याशी डुमरियागंज सच्चिदानंद पांडे के नेतृत्व में निकाली गई इस अवसर पर सच्चिदानंद पांडे ने कहा कि हम कांग्रेसी लोग गाँधी जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे उन्होंने वर्तमान की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल डीजल महंगाई चरम सीमा पर है आम जनजीवन अस्त व्यस्त है.
यहाँ देखे वीडियो........
इस अवसर पर पूर्व सांसद मोहम्मद मोकीम डाॅ वासिफ साहब फैजान अहमद सभासद (अध्यक्ष विधानसभा युवक कांग्रेस)अमित त्रिपाठी शैलेश पाण्डेय उस्मान अहमद फकरुलहसन सिद्दीकी रामपाल गौतम विकास सिंह कृष्ण बहादुर सिंह मोहम्मद एकबाल विजय बहादुर मिश्रा राम किशोर मौर्य नसीम खान साहब सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे.
H
ReplyDelete