तमिलनाडु सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के सात दोषियों को रिहा करने की सिफारिश की है। मंत्री डी जयकुमार ने रविवार को जानकारी दी कि यह सिफारिश राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित तो भेजी जाएगी। इस मामले में उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी श्रीहरन ने राज्य के गृह सचिव के पास जल्द रिहाई के लिए याचिका लगाई थी।
हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु के राज्यपाल से 1991 के इस मामले के एक अन्य दोषी ए जी पेरारिवलन की दया याचिका पर विचार करने को कहा है। वहीं महिलाओं के विशेष कारागार में उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी ने अपनी याचिका में कहा था कि उसने 22 फरवरी 2014 को सरकार को अभ्यावेदन दिया था जिसमें संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत रिहाई की मांग की गई थी।
वहीं पूर्व पीएम के बेटे और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दोषियों की रिहाई पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं की है। वह कई बार कह चुके हैं कि वह इस मामले से आगे बढ़ना चाहते हैं और माफी ही सही रास्ता है। हाल ही में जर्मनी के दौरे पर उन्होंने कहा था कि वह और उनकी बहन लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण की मौत से खुश नहीं थे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.