*🇵🇰पाकिस्तान ने कबूला उसी के यहां से आए था 👤घुसपैठिया, बीएसएफ ने सौंपा शव⚰* |
भारतीय सेना की गोलियों से मारे गए घुसपैठिए को पाकिस्तान ने स्वीकार लिया है। भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच हुई फ्लैग मीटिंग में पड़ोसी देश ने कबूल किया है कि भारत में घुसपैठ करने वाले लोग उनके नागरिक थे। बीएसएफ ने मारे गए घुसपैठिए का शव पाकिस्तान को सौंप दिया। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि उनके नागरिक गलती से भारतीय सीमा में पहुंच गए थे।
रविवार सुबह भारतीय जवानों ने इन पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। बताया जा रहा है कि ये घुसपैठिए शनिवार-रविवार की रात अनूपगढ़ क्षेत्र में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक स्थिति कैलाश पोस्ट पर भारतीय सीमा को लांघने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान बीएसफ के जवानों ने इन्हें मार गिराया था। मंगलवार सुबह दोनों देशों की सीमा सुरक्षा बल के बीच हुई फ्लैग मीटिंग में घुसपैठिए के शव सौंपे गए।
गौरतलब है कि मारे गए घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है। पाकिस्तानी रेंजर्स को उक्त नागरिक के पास मिले पाकिस्तानी पहचान पत्र के दस्तावेज दिखाए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने घुसपैठ की कोशिश करने वाले मोहम्मद हुसैन अपना नागरिक मान लिया। उच्चस्तर पर की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी नागरिक के शव को पाकिस्तानी रेजंर्स के सुपुर्द कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.