पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 'स्वच्छ ही सेवा' मूंवमेंट शुरू किया था। जो 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चला। स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए पुदुचेरी के सीएम वी। नारायणस्वामी नाली साफ करने के लिए उतरे। परंपरागत कपड़े धोती पहन नारायणस्वामी नाली में उतरे और फावड़े से सफाई करने लगे। ये वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। लोग उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
71 वर्षीय नारायणस्वामी जिस वक्त नाली में उतरे उस वक्त कई लोग उनके पास खड़े थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा- 'नारायणस्वामी जी, गौरव की बात है कि आप क्लीन इंडिया के लिए आगे बढ़कर आए।' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'नारायणस्वामी जी, आप जमीन से जुड़े नेता हैं।'
बता दें, प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदीको दिल्ली में बुधवार को आयोजित एक विशेष समारोह में संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘‘चैंपियंस ऑफ अर्थ द अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटारेस ने पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' अवॉर्ड से सम्मानित किया। पीएम मोदी ने कहा कि इन सारे प्रयासों के बीच, अगर सबसे बड़ी सफलता हमें मिली है, तो वो है लोगों के बिहेवियर, लोगों के सोचने की प्रक्रिया में बदलाव।पर्यावरण के प्रति लगाव हमारी आस्था के साथ-साथ अब आचरण में भी और मजबूत हो रहा है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.