इंदौर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तीखे तंज कसे।उन्होंने कहा कि नामदार को कांग्रेस ही गंभीरता से नहीं लेती। अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुुुए पीएम मोदी ने कहा कि अभी दिवाली के पहले मैंने लघु उद्योगों के लिए 12 गिफ्ट दिए थे। इनमें एक गिफ्ट यह है कि यदि लोन चाहिए तो जीएसटी समेत यदि सारे कागज पूरे हैं तो महज 59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक का लोन तुरंत स्वीकृत हो जाता है। इसलिए आज देश को उसके कारण हमने 5 लाख तक की आय के इनकम वाले परिवार के टैक्स को घटाकर 5 पर्सेंट कर दिया है।
यहां देखें वीडियो 📹http://v.duta.us/V_A7pgAA
मिडल क्लास को घर के लिए कभी बैंक के ब्याज में राहत नहीं मिलती थी, लेकिन हमने किया ताकि मिडल क्लास लोग घर का सपना पूरा कर सकें। पहले इंटरनेट का महीने का खर्च 500 से 600 रुपये आता था, लेकिन अब 100 से 150 रुपये था। अब रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा है। इससे देश के नौजवान प्लैटफॉर्म पर बैठकर भी पढ़ाई कर सकते हैं। अकेले मध्य प्रदेश में एलईडी बल्ब लगने के चलते साल भर में मिडल क्लास के लोगों के 900 करोड़ रुपये की बचत हुई है।
पासपोर्ट का काम आसान हुआ है। अकेले मध्य प्रदेश में हमने 14 पासपोर्ट ऑफिस खोल दिए। बीमारी में लाखों खर्च होते थे। स्टेंट लगाना हो तो डेढ़ लाख तक का खर्च आता था। हमने जन औषधि केंद्र खोले, जो दवाई 100 रुपये में मिलती थी, उसे 10 रुपये में उपलब्ध कराने का काम हमने किया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.