भाजपा नेता के गोदाम में 40 लाख की शराब सहित अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार* |
प्रदेश के पूर्व मंत्री के पुत्र एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री के गोदाम पर पुलिस ने छापा मारकर अवैध शराब की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी फरार हो गया है। बरामद शराब की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। उधर, भाजपा नेता का कहना है कि उन्होंने गोदाम एक व्यक्ति को किराए पर दे रखा था।
कमरौली निवासी पूर्व मंत्री स्व. राम लखन पासी के पुत्र एवं भाजपा के जिला मंत्री राजेंद्र पासी का रोड नंबर तीन पर गोदाम है। इस गोदाम में अवैध शराब फैक्टरी संचालित होने की एक सूचना स्वॉट टीम प्रभारी विनोद कुमार को मिली तो उन्होंने एसपी अनुराग आर्य और एएसपी बीसी दूबे को बताया। एसपी के आदेश पर स्वॉट टीम प्रभारी ने कमरौली थानाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह व जगदीशपुर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद के साथ गोदाम पर छापा मारा। पुलिस टीम ने मौके से 12 लोगों को पकड़ लिया जबकि एक आरोपी फरार हो गया।...
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.