केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब अफगानिस्तान में तालिबान से लड़ाई को अमेरिका की मदद ली जा सकती है तो आतंकवादियों से लड़ने को पाकिस्तान भारत से मदद क्यों नहीं मांग सकता। हम मदद करेंगे भी, लेकिन पाकिस्तान को भरोसा दिलाना होगा कि वो अपनी जमीन पर आतंकियों को पनपने नहीं देगा।
रविवार को जीएलए यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत तभी होगी जब वो आतंकियों के खिलाफ लड़ाई शुरू करेगा। अगर वो अपने यहां आतंकियों से लड़ नहीं पा रहा है। तो भारत से मदद मांगे। हम मदद देने को तैयार हैं। भारतीय सेना पाक में घुसकर आतंकियों का सफाया भी कर देगी।
उन्होंने कहा कि जब अफगानिस्तान तालिबानों से नहीं लड़ पाया तो उसने अमेरिका की मदद मांगी थी। अमेरिका ने मदद भी की। काफी हद तक तालिबानों को सफाया हो रहा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत का माहौल फिलहाल है नहीं। बातचीत तभी हो सकती है जब पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.