शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर ।
समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के महागठबंधन होने पर दोनो पार्टी के
कार्यकर्ताओं ने जोर शोर के साथ मनाई खुशियाँ वर्षोँ से चली आ रही समाजवादी
पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की दुशमनी आज समाप्त हो गयी गठबंधन की घोषणा के
साथ ही आने वाले 2019 के संसदीय चुनाव में मिलकर भारतीय जनता पार्टी को हराने
का आगाज़ भी हो गया । शनिवार दोपहर गठबंधन की आधिकारिक घोषणा जैसे ही ऐलान हुआ
मड़वा चौराहा स्थित डॉ अंसारी हॉस्पिटल की निर्माणधीन बिल्डिंग परिसर में पटाखे
दागे गए और दोनों पार्टियों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकता के नारे व एक
दूसरे को गले लगाकर बधाइयाँ भी दिए । इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला सचिव
मकबूल भाई
सेक्टर प्रभारी देवेंद्र सिंह , मोहम्मद सफात, आदि कार्यकर्ता व बहुजन समाज
पार्टी के
मुख्य अतिथि जोन इंचार्ज पी आर आज़ाद ने कहा कि आज सूबे के दो बड़ी पार्टियों
के एक साथ एक प्लेटफार्म पर आ जाने से भारतीय जनता पार्टी की जान विरोधी
नीतियों को नाकाम किया जाएगा । मंडल जोन इंचार्ज राम मिलन भारती , वरिष्ठ नेता
मनोज मित्तल , इंजीनियर ऐजाज़ अंसारी , जिला प्रभारी अमजद अली प्रधान, अरविंद
कुमार , महासचिव राम देव, शोहरतगढ़ विधान सभा अध्यक्ष सुधीराम गौतम , दान
बहादुर चौधरी , हरिराम भारती , परवेज अंसारी आदि उपस्थित रहे ा
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.