केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राम मंदिर मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा, 'दुनिया की कोई ताकत अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं रोक सकती।' राम मंदिर पर गिरिराज का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब लोकसभा चुनाव नजदीक है।
गिरिराज ने कहा, 'इस देश की पहचान राम से जुड़ी हुई है और वह लोग राष्ट्र के साथ गलत कर रहे हैं जो लोग राम को धर्म के चश्मे से देखते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर तो 200 फीसदी बनेगा, चाहे संत 21 फरवरी को कूच करें या किसी और तारीख को। कोई भी ताकत राम मंदिर निर्माण को नहीं रोक सकती।
गौरतलब है कि इससे पहले द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने ऐलान किया था कि वे लोग 21 फरवरी को राम मंदिर का निर्माण शुरू करेंगे। स्वरूपानंद ने बताया कि करीब 500 साधु-संत अयोध्या जाएंगे और मंदिर बनाने का काम शुरू करेंगे। प्रयागराज में आयोजित धर्म संसद में मंदिर बनाने का फैसला किया गया था। यह धर्म संसद स्वरूपानंद सरस्वती ने बुलाई थी।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.