पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत तीन पत्रकारों और एक पुलिस निरीक्षक को रिश्वत लेने एवं जबरन वसूली के आरोपों में यहां गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्णा ने बुधवार को बताया, 'सेक्टर 20 पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार पंत और पत्रकारों सुशील पंडित, उदित गोयल और रमन ठाकुर को कल गिरफ्तार किया गया।'
उन्होंने बताया कि चारों को सेक्टर 20 पुलिस थाने में आठ लाख रुपए की रिश्वत लेते या जबरन वसूली करते रंगे हाथ पकड़ा गया। कृष्णा ने कहा कि वे एक कॉल सेंटर मालिक से नवंबर 2018 में दर्ज हुई एक प्राथमिकी से उसका नाम हटाने के एवज में धन वसूल रहे थे। सेक्टर 20 पुलिस थाने के अतिरिक्त थाना प्रभारी जय वीर सिंह मौके से फरार हो गए।
एसएसपी ने बताया कि इनमें से एक पत्रकार के पास से मर्सिडीज कार जब्त की गई है, जो पृथमदृष्ट्या किसी आपराधिक गतिविधि से संबंधित प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि एक पत्रकार के पास से .32 बोर की पिस्तौल मिली है।
जिला पुलिस प्रमुख ने कहा, 'कुल आठ लाख रुपए जब्त किए गए हैं और चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।' अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 20 पुलिस थाने के अतिरिक्त थाना प्रभारी जयवीर सिंह को मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार मनोज कुमार पूर्व में लखनऊ में तैनात रहे हैं। उनके खिलाफ वहां गोमती नगर थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस बीच ग्रेटर ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के महासचिव सतबीर नागर ने बताया कि नोएडा प्रेस क्लब ने आपातकालीन बैठक बुलाकर रमन और उदित को तत्काल प्रभाव से प्रेस क्लब की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में क्लब ने एक जांच कमेटी गठित की है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.