(परितोष मिश्रा की रिपोर्ट)
सिद्धार्थनगर
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 धर्मवीर सिंह के निर्देश पर महिला थाना सिद्धार्थनगर पर नई किरण का आयोजन किया गया । इस आयोजन में कुल 15 पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई । जिसमें से 10 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुये । परामर्शन के बाद 03 पत्रावलीयों का सफल निस्तारण संभव हो सका । परामर्शन में मुख्य परामर्शदाता श्री समशुलहक का सराहनीय योगदान रहा । निस्तारण में उ0नि0 श्रीमती पूनम मौर्या, महिला मुख्य आरक्षी श्रीमती सरोजमाला, महिला आरक्षी कंचन सिंह, महिला रि0आरक्षी पूनम विश्वकर्मा, महिला रि0आरक्षी चन्द्रकला, महिला रि0आरक्षी कविता राव, महिला रि0आरक्षी मंजू चौहान का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
निस्तारित पत्रावली का विवरण :-
• श्रीमती भान्ती राजभर पत्नी प्रिंस राजभर साकिन कौलपुर ग्रांट टोला निविहवा थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।
• श्रीमती कुसुम पाण्डेय पत्नी शारदा पाण्डेय साकिन अहिरौली थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
• श्रीमती नाजमा पत्नी नियाज साकिन सिरसिया थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
• श्रीमती भान्ती राजभर पत्नी प्रिंस राजभर साकिन कौलपुर ग्रांट टोला निविहवा थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।
• श्रीमती कुसुम पाण्डेय पत्नी शारदा पाण्डेय साकिन अहिरौली थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
• श्रीमती नाजमा पत्नी नियाज साकिन सिरसिया थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.