Pulwama Terror Attack जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार दोपहर हुए अभी तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हुए इस हमले में 37 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई जवान अभी भी घायल हैं. इस हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक हो रही है, जिसमें कोई अहम फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी आज श्रीनगर दौरे पर जाएंगे.
शुरू हुई CCS की बैठकप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. ये बैठक प्रधानमंत्री आवास पर हो रही है. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं. CRPF के DG भी इस बैठक में शामिल हुए हैं. NSA अजित डोभाल, सेना प्रमुख बिपिन रावत भी इस अहम बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.
अमितशाह ने रद्द किए अपने सभी कार्यक्रमभारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज होने वाले अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. अमित शाह के अलावा प्रधानमंत्री के भी सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं, हालांकि सरकारी कामकाज जारी रहेगा.
(News source-:Aajtak)
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.