अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज अंतरिम बजट पेश किया। सरकार के इस बजट मिडिल क्लास को काफी राहत मिली है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट से किसानों को मजबूती और गरीबों को सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि बजट से 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और पेंशन से गरीब मजदूरों को बुढ़ापे में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारा पूरा प्रयास है कि किसानों को सशक्त करके उन्हें वे संसाधन दें, जिनसे वे अपनी आय दोगुनी कर सकें।
यहां देखें वीडियो 📹 http://v.duta.us/gJNsEQAA
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अंतरिम बजट था। यह उस बजट का महज ट्रेलर है, जो चुनाव के बाद देश को विकास के रास्ते पर ले जाएगा। यह भारत को समृद्धि की ओर ले जाने वाला बजट है।हमारी सरकार की योजनाओं ने देश के हर व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है.हमारा पूरा प्रयास है कि किसानों को सशक्त करके उन्हें वे संसाधन दें, जिनसे वे अपनी आय दोगुनी कर सकें। देश का एक बहुत बड़ा वर्ग आज अपने सपनें साकार करने में और देश के विकास को गति देने में लगा हुआ है।
उनके लिए सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। इस बजट से 3 करोड़ से ज्यादा मध्यम वर्ग के टैक्स देने वालों को और 30- 40 करोड़ श्रमिकों को सीधा लाभ मिलना तय हुआ है।' बजट के प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारी सरकार की योजनाओं ने देश के हर व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। इस बजट में किसान उन्नति से लेकर, कारोबारियों की प्रगति तक, इनकम टैक्स से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक, हाउसिंग से लेकर हेल्थ केयर तक, इकोनॉमी को नई गति से लेकर न्यू इंडिया के निर्णाण तक, सभी का ध्यान रखा गया है।'
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.