सिद्धार्थनगर/ शोहरतगढ़
पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण विभाग सिद्धार्थनगर द्वारा शनिवार को ड्रग एंड वैक्सीन डिस्ट्रीव्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (डीभीडीएमएस) विषय को लेकर फार्मासिस्टों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें दवाओं की उपलब्धता एवं वितरण को आसान करने के लिए डीटेल को आनलाइन करने का निर्देश दिया गया।
टीबी विभाग में आयोजित प्रशिक्षण में जिला क्षय अधिकारी डॉ. सौरभ चतुर्वेदी ने कहा कि डीभीडीएमएस आनलाइन सिस्टम है। इसमें जिले के सभी सीएचसी- पीएचसी स्वास्थ्य केंद्रों को दवाओं के रखरखाव एवं वितरण सिस्टम को आसान करने के लिए पोर्टल पर डीटेल भरना है, ताकि दवाओं की उपलब्धता की मानीटरिंग ठीक से हो सके। उन्होंने बताया कि उपलब्धता एवं वितरण आनलाइन होने से स्टोर में दवा कभी घटेगी नहीं। साफ्टवेयर बताएगा कि स्टोर में कौन सी दवा कितनी बची है। उसी आधार पर जिला स्टोर से जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर समय से दवाओं की उपलब्धता हो सकेगी। प्रशिक्षण के दौरान फिरोज अहमद (एसटीएस) ने फस्ट लाइन औषधियों के बारे में जानकारी दिया। उस्मान खान ने औषधियों के सेकेंड लाइन एमडीआर/ एक्सडीआर के बारे में जानकारी देते हुए इसके रखरखाव एवं सही खुराक की जानकारी दी। पंकज त्रिपाठी ने आनलाइन औषधि मांग पत्र व वितरण के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण में मो. कैसर खां (चीफ फार्मासिस्ट), सतीश मिश्रा (आईपीएम कोआर्डिनेटर), आशुतोष मिश्रा, मुरली मिश्रा सहित जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी के फार्मासिस्ट मौजूद रहे।
(परितोष मिश्रा की रिपोर्ट)
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.