(रहबर आफतब,सिद्धार्थ नगर से)
सिद्धार्थ नगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ शपथग्रहण समारोह में जाने से लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने से नाराज सपाइयों ने सपा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी के निर्देश पर योगी सरकार की अलोकतांत्रिक गतिविधियों के खिलाफ रास्ता जाम, पुतला दहन व प्रदर्शन कर विरोध जताया। साथ ही सभी ने बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। मंगलवार को पूर्व विधायक विजय पासवान की अगुवाई में सदर तहसील परिसर में उक्त घटना से गुस्साए सपाई एकत्र हुए। नारेबाजी करते हुए सिद्धार्थ चौराहे पर पहुंच कर मार्ग बंदकर रास्ता जाम कर धरने पर बैठ गये। इस दौरान सभी ने सपा बसपा जिंदाबाद, योगी मोदी मुर्दाबाद का जमकर नारा भी लगाया। विजय पासवान व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राम कुमार चिंकू यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सभी दलों के लोगों को कार्यक्रम करने का अधिकार है। बावजूद देश व प्रदेश की दमन विरोधी भाजपा सरकार के लोग योगी के इसारे पर पुलिस प्रशासन काम कर रहा है। जिसका नतीजा है अखिलेश यादव का कार्यक्रम नहीं होने दिया। जो गलथ है। जिला उपाध्यक्ष अनूप यादव व वीरेंद्र तिवारी ने कहा सपा सांसद धमेंद्र यादव के ऊपर लाठीचार्ज कराकर बीजेपी सरकार अपना कब्र खोद लिया है। तत्काल दोषी पुलिस के खिलाफ कार्यवाई नहीं हुआ तो सपाई जेल भरो अंदोलन करेंगे। जिला प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि मोदी योगी देश व प्रदेश में हिटलर शाही चला रहे। पूरा प्रशासन भाजपाइयों के गोद में बैठकर काम कर रहा है। इससे किसान, नौजवान, छात्र व बेरोजगार परेशान है। बीजेपी सरकार को अब सत्ता में रहने का हक नहीं है। कार्यक्रम में सयुस जिलाध्यक्ष चंद्रजीत जायसवाल, फिरोज आलम, कृष्ण नाथ यादव, मुरली मिश्रा, नागेन्द्र नाथ चौबे, बाबूराम यादव, कमाल अहमद, रमजान अली, जटाशंकर, महेश प्रसाद, सत नरायन यादव, शिवशंकर, शिव नरायण, दुग्रेश यादव आदि शामिल रहे। इस दौरान तहसील दार सदर संतोष कुमार ओझा को राज्यपाल के नाम संबोधित मांगों के संबंधित ज्ञापन सौपा।इसी क्रम में सपा युवा नेता डॉक्टर धीरेंद्र यादव के अगुवाई में नौजवानों की टोली ने सिद्धार्थ चौराहे पर सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर बिरोध जताया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.