जिला आबकारी अधिकारी सिद्धार्थनगर के निर्देश पर आज दिनांक 15 फरवरी 2019 समय दोपहर 2:00 बजे आबकारी टीम सिद्धार्थनगर व प्रवर्तन टीम बस्ती ने संयुक्त रूप से मिश्रोलिया थाना अंतर्गत कई गांव में दबिश किया। दबिश के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर टीम ने ओदना ताल गांव के पूर्व में बाग व आलू के खेतों से 100 डिब्बों में लगभग 500 केजी महुआ लहान को बरामद कर के मौके पर नष्ट किया।
वहीं टीम को एक खेत में एक डिब्बे में छुपा कर रखा गया 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ. दबिश के दौरान प्रवर्तन बस्ती से आबकारी निरीक्षक अजय कुमार ,आबकारी निरीक्षक बांसी धर्मेंद्र कनौजिया, आबकारी निरीक्षक इटवा राजेश आर्य मय स्टाफ मौजूद रहे।
(परितोष मिश्रा की रिपोर्ट)
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.