सिद्धार्थनगर (परितोष मिश्रा की रिपोर्ट)
आज जिले के कलक्ट्रेट सभागार में आंगनबाड़ी कर्मियों की एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें जिले के अलग अलग छेत्रो से कर्मी इकट्ठा हुए ये कार्यक्रम जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू और सांसद जगदम्बिकापाल के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें कार्यकत्रियों को बधाई देते हुए सरकार की खूबियों पर प्रकाश डालने की बात की गई कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए सांसद जगदम्बिकापाल ने कहा कि आज तक आंगनबाड़ी कार्यकत्री धरना और हड़ताल करती रही सड़को पर उतरी और लाठी डंडे भी खाए लेकिन मैंने उनकी हालत और परेशानी को समझ कर सरकार से उनके हक के लड़ाई लड़ी जिसका जीता जागता प्रमाण है कि आज इनका मानदेय बढ़ गया केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक ने इनका मानदेय बढ़ा दिया है जो बहुत बड़ी उपलब्धि है आज तक किसी भी सरकार में इनका मानदेय बढ़ाने के लिए कोई कदम नही उठाये गए असज तक इन्हें उपेक्षाओं का शिकार होना पड़ा है लेकिन जिले की कार्यकत्रियों को मैंने अपनी बहन का दर्जा दिया है और एक भाई होने नाते इनके लिए इस इस लड़ाई को लड़ कर जीत दिलवाई है अगर इनका सहयोग इस बार भी मिला तो फिर इनके लिए कुछ और भी करूँगा ।
वही उनकी इन सब बातों से कुछ कार्यकत्री खुस नज़र आई तो कुछ इन सब बातों को लेकर नजरअंदाज करती रही और इसे चुनाव का लॉलीपॉप समझ कर आपस मे कानाफूसी करती नज़र आई वही सांसद जी ने इसे सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए कर्मचारियों को बधाई दी और उनसे उम्मीद करते हुए कहा कि आगे भी वो इसी तरह बिना किसी धरने , हड़ताल के अपने कर्तव्यो का निर्वहन करती रहेंगी अपने इस सांसद का सम्मान बनाने में सहयोग करेंगी।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.