सिद्धार्थनगर
बहुजन समाज पार्टी का राजनीति नजारिया बिलकुल स्पष्ट है। देश के तमाम राजनीतिक दल जहां मा0 सत्ता पक्ष को हटा कर अपना शासन चाहते हैं वही बहुजन समाजपार्टी व्यवस्था परिवर्त कर समाज के अंति आदती तक को विकास का भागीदार बनाना चाहती है। इसे गरीब जनता को समझना चाहिए। यह विचार शनिवार को इटवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोबरहा, पेंदा नाकार बहादुरपुर, मानादेई में आयोजित जनसभाओं में बसपा नेता और डुमरियागंज लोकसभा सीट के बसपा प्रभारी/प्रत्याशी आफताब आलम ने व्यक्त किया। सभा का आयोजन क्षेत्रीय जनों की मांग पर किया गया था। इस मौके पर उन्होंने पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
सभा को सम्बोधित करते हुए आफताब आलम ने लोगों से कहा की बसपा का एजेंडा साफ है। वह दलितों, पिछडों, अल्पसंख्यकों के साथ समाज के हर वर्ग के कमजोर लोगों के बीच खुशहाली लाने को प्रतिबद्ध है। हमारी राष्ट्रीय नेता बहन मायावती जी का साफ मानना है कि समाज के कमजोर वर्ग को अधिक अवसर मिलें। अन्य राजनीतिक दल धन्ना सेठोंसे मिल कर राजीतिक गणित बनाते हैं। आफताब आलम ने कहा कि बसपा सामंतवाद की विरोधी है। आज भी गांवों में सामंती रवैया कायम है, जिसे तोडने और गरीब का सम्मान बढ़ाने की जरूरत है। बहनजी के राज में गुंडे या तो जेल में रहते हैं या प्रदेश छोड़ कर बाहर भाग जाते हैं। जिससे कमजोर आदमी समाज में शांति से रहता है। उन्होंने कहा कि बसपा के राज में कभी दंगे नहीं होते, जिससे अकलियत समाज भयमुक्त होकर चलता है। उन्होंने अंत में लोगों से बसपा के समर्थन की अपील भी की। सभा में इटवा के पूर्व प्रत्याशी अरशद खुरशीद ने कहा कि भाजपा राज में इटवा के कभी परेशान किये जा रहे है। अगले चुनाव में भाजपा को हराइये.
(परितोष मिश्रा की रिपोर्ट)
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.