(परितोष मिश्रा की रिपोर्ट)
सिद्धार्थनगर/ बांसी
प्रदेश की योगी सरकार महिला विरोधी है। दो वर्ष का कार्यकाल कोई ऐसा काम नहीं किया है। जिससे आधी आबादी का भला हुआ हो। उल्टे 60 महिलाओं को मिलने वाला समाजवादी पेंशन बंद कर दिया है। महिलाओं का उत्पीड़न में इजाफा 100 गुना बढ़ गया हैं। शनिवार को सपा जिला कार्यालय पर महिला सभा जिला इकाई की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए यह बातें समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष व पूर्व नपा अध्यक्ष चमन आरा राइनी ने कहीं। इंटर पास छात्राओं को आगे पढाई के लिए कन्या विद्याधन, लैपटॉप व साइकिल सपा सरकार में मिलता था। उसे भी योगी सरकार ने बंद कर दिया है। महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष जुबैदा चौधरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार के सभी लोग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते है। वहीं बीजेपी की महिला विधायक साधना सिंह बसपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के खिलाफ भद्दे किस्म की टिप्पणी की थी। बावजूद उसके ऊपर अभी तक कार्यवाई नहीं की गयी। सरकार में यदि नैतिकता होती तो ऐसी विधायक को तत्काल गिरफ्तार कराती। महिला सभा की प्रदेश सचिव इंद्रासना त्रिपाठी ने कहा महिलाओं की हितैशी कोई पार्टी देश व प्रदेश में है। वह समाजवादी पार्टी है। जिसके शासनकाल में 102 एंबुलेंस, वोमैन हेल्प लाइन 1090 नंबर से जहां आधी आबादी को संमान बढ़ाने का काम किया था। बैठक का संचालन महिला सभा की जिला महासचिव अनीता द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर शाहजहां, सुभांगी भारत, रुकसार, रमपाती, जैशर, सीता, मन्नी देवी, सितारा, राजेश्वरी, अमीरुननिशा,शकरुनिशा, कैसरजहां, कांती देवी व आरती समेत सपा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला प्रवक्ता विजय यादव, एमएलसी प्रतिनिधि सोनू यादव, डॉक्टर धीरेंद्र यादव, आकाश रावत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.