सिद्धार्थनगर(ग्यानेश्वर पान्डेय की रिपोर्ट)
सपा ,बसपा द्वारा प्रदेश की लोकसभा सीटों के बंटवारे कि घोषणा के बाद डुमरियागंज सीट के बसपा प्रभारी आफताब आलम के डुमरियागंज में आगमन पर उनका जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। स्वागत समारोहों के दौरान आफताब आलम ने बसपा मुखिया मायावती एवं अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया !!
आज लगभग चार बजे आफताब आलम डुमरियागंज चौराहा पर पहुँचे ,जहा पहले से सैकड़ों वाहन के साथ हज़ारों पार्टी वर्कर और समर्थक खड़े थे। बसपा नेता की गाड़ी जैसे ही वहां पहुंची, लोगो ने बसपा, आफताब आलम और सपा बसपा गठबन्धन के पक्ष में नारे लगाते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। आफताब आलम ने वहा उपस्थित सभी जनों का आभार जताया।
अपने सम्बोधन मे आफताब आलम ने कहा कि आगामी चुनाव में जनता उन्हें अपना प्रतिनिधि चुने। वो जानता को विकास और भाई चारा की सौगात देंगे। अभी तक लोगों की जो अपेक्षाएं पूरी नहीं हुई है, उसे वे पूरा करके दिखाएंगे ||
इस दौरान बसपा डुमरियागंज विधान सभा की पूर्व प्रत्याशी सैयदा खातून, इटवा के पूर्व प्रत्याशी अरशद खुर्शीद ने भरोसा दिलाया कि इस बार जिले मे बसपा जीत का इतिहास बनाएगी।
इस दौरान रामकिशोर गौतम वि०अध्यक्ष, बच्चाराम बौद्ध, इक़बाल मलिक, अय्यूब अहमद उर्फ़ चिन्ने , सुहेल फ़ारूक़ी, फैज़ान अहमद सब्लू,ज़हीर मलिक, अली शादाब रिज़वी ,इरफ़ान मिर्ज़ा, शम्स तबरेज़ उर्फ़ सब्लू, क खान ,जावेद खान,फ़ाज़ले रब, तैय्यब अली, इंद्रजीत गौतम, रंजीत गौतम,सुर्वबली गौतम, विजय पाल, ओझा आदि मौजूद रहे ||||
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.