सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना डुमरियागंज पर डुमरियागंज सर्किल का गोष्ठी(ओ0आर0) कर प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया   - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*CISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार*अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में जांच के लिए 6 राज्यों में रवाना हुईं दिल्ली पुलिस की टीमें*उत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आग*बिहार: भागलपुर में एनएच-80 पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत*गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार*पश्चिम बंगाल: बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा*5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, March 31, 2019

सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना डुमरियागंज पर डुमरियागंज सर्किल का गोष्ठी(ओ0आर0) कर प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया  


सिद्धार्थनगर-
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 धर्मवीर सिंह* द्वारा थाना डुमरियागंज पर डुमरियागंज सर्किल का गोष्टी (ओ0आर0) किया गया । जिसमें क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज श्री महेन्द्र देव सिंह, प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज/ त्रिलोकपुर/ थानाध्यक्ष पथरा बाजार/भवानीगंज एवं डुमरियागंज सर्किल में नियुक्त सभी निरीक्षक/उ0नि0 मौजूद रहे ।
        महोदय द्वारा ओ0आर0 की शुरूआत सर्वप्रथम लोकसभा समान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत की गयी तैयारी/कार्यवाही की समीक्षा की गयी । महोदय द्वारा थानों पर लम्बित विवेचनाओं को संज्ञान लेते हुये उनके त्वरित निस्तारण हेतु आदेशित कर विवेचनाओं के निस्तारण(में देरी होने पर दण्डात्मक कार्यवाही हेतु कहा गया । महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष को अपने-अपने कुशल पर्यवेक्षण में पूर्णनिष्ठा एवं निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने हेतु कहा गया । महोदय द्वारा  विभिन्न थानों से उपस्थित विवेचकों को विवेचनाओं के निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । 

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->