पुलवामा हमले के बाद आगामी वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले होने मैच का बायकॉट करने की मांग तेजी से सामने आई है। कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बायकॉट करने की मांग कर चुके हैं। अब इस कड़ी में पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सख्ती से पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने की अपील की है। उनका कहना है कि अगर भारत को बायकॉट की वजह से दो प्वाइंट गंवाने भी पड़ें तो परवाह नहीं करनी चाहिए।
गंभीर ने कहा कि भारत-पाक मैच को 2 अंक की वजह से कैंसिल करने में कोई समस्या नहीं है। लेकिन पूरे देश को तब टीम के साथ खड़ा होना चाहिए और सेमीफाइनल या फाइनल में नहीं नहीं पहुंचने पर का टीम को दोष नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें एशिया कप का भी बायकॉट करना चाहिए ताकि हम पाकिस्तान के साथ न खेलें।
मेरे लिए सैनिकों के प्यार से बड़ा कुछ नहीं है। इसके अलावा गंभीर ने कहा कि वो तबका जो कहता है कि खेल राजनीति से ऊपर है। उनपर गौर करने की आवश्यकता नहीं है। हम पाकिस्तान पर सशर्त प्रतिबंध नहीं लगा सकते। हमें सब कुछ रोक देना चाहिए।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.