एक ओर जहां आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर की मौत के कयास लगाए जा रहे थे, वहीं अब पाकिस्तान से खबर मिल रही है कि मसूद अजहर जिंदा है और उसे रावलपिंडी के आर्मी अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की आर्मी ने उसे रावलपिंडी के अस्पताल से बहावलपुर के जैश कैंप में शिफ्ट कर दिया है। खबरों के मुताबिक मसूद अजहर को रविवार शाम 7.30 बजे रावलपिंडी से गोथ घानी में स्थित जैश कैंप में शिफ्ट किया गया। खबरों के मुताबिक मसूद अजहर काफी समय से बीमार है और पाकिस्तानी आर्मी अस्पताल में ही उसका इलाज हो रहा है।
मसूद अजहर के बीमार होने की बात पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी कबूली थी। सीएनएन से की बातचीत में उन्होंने माना था कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है और वो काफी बीमार है। आपको बता दें मसूद अजहर पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले का मास्टर माइंड है। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। जिसके बाद भारतीय एयरफोर्स ने पीओके में जैश के बालाकोट स्थिति कैंपों पर हमला किया था, जिसमें मसूद अजहर के रिश्तेदार भी मारे गए थे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.