सिद्धार्थनगर-
थाना सिद्धार्थनगर में श्री रामसिंह बी0एस0ए0 द्वारा फर्जी अभिलेख प्रस्तुत कर नियुक्ति पाने वाले 44 सहायक अध्यापकों के विरूद्ध मु0अ0सं0- 263/2018 धारा- 419/420/467/468/471भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कराया था जिसकी विवेचना थाना सिद्धार्थनगर द्वारा हो रही है । उक्त अभियोंग में सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 धर्मवीर सिंह द्वारा जांच में सर्विलांस टीम के साथ साथ स्वॉट टीम एवं एसटीएफ टीम गोरखपुर की भी टीम लगायी गयी थी ।
उक्त अभियोग में शिक्षक शिक्षा माफिया राकेश सिंह पुत्र जगदीश सिंह ग्राम कुइचवर थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया व 02 बर्खास्त शुदा शिक्षक गोविन्द लाल गुप्ता पुत्र शिवपुजन गुप्ता ग्राम कटघर थाना खजनी जनपद गोरखपुर व लिपिक 03-धर्मेन्द कुमार पुत्र स्व0 रामदीन निवासी गुलरिहा सिरमा थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती को जनपद सिद्दार्थनगर व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।
शिक्षा माफिया राकेश सिंह द्वारा सैकड़ों व्यक्तियों को फर्जी मार्कशीट व सर्टीफिकेट के आधार पर नियुक्त कराया गया था ।
उक्त प्रकरण में अब तक 25 शिक्षक गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामद सामान
01- 7500/- रूपया नगद
02- पांच अदद मोबाईल फोन
03- आठ अदद सिम
04- चारअदद एटीएम कार्ड
05- एक अदद पैन कार्ड
06- एक अदद पिस्टल 32 बोर लाइसेंसी
07- एक अदद मैंगजीन 32 बोर लाइसेंसी
08- चार अदद जिंदा कारतूस 32 बोर
09- एक अदद स्कूटी रजी0नं0 UP- 53CA- 7493
10- फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज की छायाप्रतियां
नाम पता अभियुक्तगण
01- राकेश सिंह पुत्र जगदीश सिंह ग्राम कुइचवर थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया ।
02- गोविन्द लाल गुप्ता पुत्र शिवपुजन गुप्ता ग्राम कटघर थाना खजनी जनपद गोरखपुर ।
03- धर्मेन्द कुमार पुत्र स्व0 रामदीन निवासी गुलरिहा सिरमा थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.