बेंगलुरु
कर्नाटक के बेंगलुरु में शादी के कुछ मिनटों बाद ही बीमार होने पर महिला के पति ने शक के आधार पर उसका वर्जिनिटी टेस्ट करा दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने बिना उसके जानकारी से उसका वर्जिनिटी और प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया। अब महिला ने शक करने और उत्पीड़न करने पर अपने पति के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की है। आरोपी शख्स एक कंपनी में एचआर प्रफेशनल है।
मामले की सुनवाई बेंगलुरु के परिहर फैमिली काउंसलिंग सेंटर में हुई थी जो बेंगलुरु सिटी पुलिस से लगा हुआ है। कोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, उत्तरी कर्नाटक का रहने वाला कपल शरत (29) और रक्षा (26) (बदले हुए नाम) एमबीए ग्रैजुएट है और प्रतिष्ठित फर्म में नौकरी करते हैं। दोनों मैट्रिमोनियल साइट में मिले थे। कुछ दिनों तक बातचीत के बाद उन्होंने नवंबर 2018 में शादी करने का फैसला किया।
शादी से 15 दिन पहले रक्षा की मां का कैंसर के चलते निधन हो गया था। इससे रक्षा डिप्रेशन में चली गई थीं लेकिन शरत को लगा कि वह शादी से खुश नहीं हैं। इस दौरान रक्षा अपने होमटाउन से किसी दोस्त से बात करती थीं जिन्होंने उन्होंने कठिन समय में सहयोग दिया। यहां भी शरत को गलतफहमी हो गई। शादी के दिन रक्षा को गैसट्राइसिस की वजह से उल्टी होने लगी जिसके बाद शरत उन्हें लेकर अस्पताल गए।
बिना बताए ही करा दिए टेस्ट
यहां वार्ड में जब रक्षा ने देखा कि डॉक्टर उनका प्रेग्नेंसी और वर्जिनिटी टेस्ट ले रहे हैं तो वह हैरान रह गईं। टेस्ट के बाद रक्षा ने शरत को फटकार लगाई और अपनी बहन के घर जाकर रहने लगीं। तीन महीने बाद शरत ने परिहर फैमिली काउंसलिंग सेंटर में जाकर अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। रक्षा ने सेंटर आकर अपना पक्ष रखा तो काउंसलर हैरान रह गईं।
काउंसलर अपर्णा पुरनेश ने बताया, 'रक्षा ने हमें बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी उनका प्रेग्नेंसी और वर्जिनिटी टेस्ट हो रहा है। उन्होंने डिटेल देखे बिना सहमति फॉर्म पर साइन कर दिए थे। उन्हें इसके बारे में तब पता चला जब टेस्ट लगभग चुका था। रक्षा की गुजारिश पर सेंटर से शरत से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।'
पति ने तलाक की अर्जी दाखिल की
रक्षा ने पुलिस और कोर्ट में शरत के खिलाफ उत्पीड़न और शक करने का मामला दर्ज कराया है जबकि शरत ने डिवोर्स फाइल किया है। काउंसलिंग सेंटर की को-ऑर्डिनेटर रानी शेट्टी ने कहा, 'रक्षा के पिता का काफी समय निधन हो गया था और उनकी शादी से पहले उनकी मां का भी निधन हो गया था। ऐसे में रक्षा को सांत्वना देने के बजाय शरत ने उन पर शक किया और बिना उनकी सहमति से टेस्ट कराए जो अवैध है।'
(Nbt)
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.