पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 धर्मवीर सिंह* के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर श्री मायाराम वर्मा के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब निष्कर्षण व रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक उसका बाजार श्री रवीन्द्र कुमार सिंह मय फोर्स उसका बाजार थाना अंतर्गत अमरिया राप्ती नदी की तलहटी में अबैध कच्ची शराब के लिए दबिश दिया, दबिश के दौरान शराब बनाने की भट्ठी, उपकरण, 20 कुंतल महुआ/लहन तथा 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई । पुलिस टीम ने मौके पर बरामद 20 कुंटल लहन को नष्ट किया तथा अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण को अपने कब्जे में लेकर अभियुक्ता के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
नाम पता अभियुक्त -
1- जियाऊ पुत्र बदल साकिन संगलदीपवा थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- अभियुक्ता साकिन अमरिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
नाम पता अभियुक्त -
1- जियाऊ पुत्र बदल साकिन संगलदीपवा थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- अभियुक्ता साकिन अमरिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
बरामदगी का विवरण-
1- 20 कुंतल महुआ/लहन
2- 40 लीटर अवैध कच्ची शराब
3- शराब बनाने की भट्ठी, उपकरण
1- 20 कुंतल महुआ/लहन
2- 40 लीटर अवैध कच्ची शराब
3- शराब बनाने की भट्ठी, उपकरण
*पुलिस टीम का विवरण -*
1- प्रभारी निरीक्षक उसका बाजार श्री रवीन्द्र कुमार सिंह जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उ0नि0 शंकर प्रसाद जायसवाल थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
3-उ0नि0 रणजय सिंह थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- हे0का0 दीनानाथ थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- हे0का0 हरिप्रकाश थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
6- हे0का0 मैनेजर यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
7- हे0का0 रमेश यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
8- का0 अभिषेक कुमार थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
9- का0 विष्णु कुमार यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
10- का0 विशाल सिंह थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
1- प्रभारी निरीक्षक उसका बाजार श्री रवीन्द्र कुमार सिंह जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उ0नि0 शंकर प्रसाद जायसवाल थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
3-उ0नि0 रणजय सिंह थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- हे0का0 दीनानाथ थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- हे0का0 हरिप्रकाश थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
6- हे0का0 मैनेजर यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
7- हे0का0 रमेश यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
8- का0 अभिषेक कुमार थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
9- का0 विष्णु कुमार यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
10- का0 विशाल सिंह थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.