प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ बुधवार को बिहार के किशनगंज की एक अदालत में शिकायत दर्ज की गई।कन्हैया कुमार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष टीटू बडवाल द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर की गई।
टीटू बडवाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कन्हैया कुमार ने सोमवार को किशनगंज के अंजुमन इस्लामिया हॉल में "भड़काऊ" टिप्पणियां की थीं। मामला अदालत की रजिस्ट्री में दायर किया गया है और इसपर नियत समय में सुनवाई किया जाएगा।
बता दें कि कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। पूर्व में कन्हैया कुमार एआईएसए से जुड़े थे। कन्हैया कुमार तीन साल पहले उस वक्त खबरों में आए थे जब जेएनयू कैंपस के अंदर कथित भारत विरोधी नारे लगाने के संबंधित मामले में उनको गिरफ्तार किया गया था।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.