कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के वरिष्ठ नेता ने विवादस्पद बयान दिया है. कांग्रेस नेता एक वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं, 'वह उनकी प्रशंसा करते हैं जिन्होंने गांधी की हत्या की, वह गोडसे की बड़ाई करते हैं. ऐसे लोगों को देश में नहीं होना चाहिए. अगर वह हमारे लोकतंत्र पर हमला करने का प्रयास करें तो, अगर आपमें हिम्मत है तो उन पर निशाना साधिये और किसी और को नहीं मोदी को मार दीजिए...'
भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई की ओर से ट्वीट किये वीडियो में कांग्रेस नेता बेलुर गोपालकृष्ण बोलते दिख रहे हैं. बीजेपी ने ट्वीट में दावा किया है कि कांग्रेस नेता ने पार्टी के आधिकारिक कार्यक्रम में यह बाते कहीं हैं.
यहां देखें टि्वट-http://v.duta.us/KXhwYwAA
बीजेपी ने ट्वीट में मांग की है कि गृह मंत्रालय की जांच करे और जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करें. बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मांग की है कि वह बेलुर के खिलाफ कार्रवाई करें.
यहां देखें दूसरा टि्वट-http://v.duta.us/BNplNwAA
बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को टैग कर लिखा है-'हमें याद है कि आप कहते रहे हैं कि आप घृणा की राजनीति को स्वीकार नहीं करते हैं. लेकिन आपकी ही पार्टी के नेता खुलेआम, लोकतांत्रिक रूप से चुने गए इस देश के पीएम की हत्या करने की बात कही है. क्या आप इस पर कार्रवाई करेंगे? अगर कार्रवाई नहीं करेंगे तो इसका स्पष्ट मतलब है कि आप इनके शब्दों से सहमति जता रहे हैं. '
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.