'
तहसीलदार इटवा श्री राजेश अग्रवाल के द्वारा अपनी राजस्व टीम के साथ ग्राम बिस्कोहर के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में EVM एव VVPAT का प्रशिक्षण दिया गया। तहसीलदार इटवा द्वारा प्रशिक्षण में बताया गया कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करना आवश्यक है इस बार 12 मई 2019 को होने वाले चुनाव में सभी मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करना आवश्यक है मोके पर उपस्थित महिलाओं ,दिव्यांगों एवम वृद्ध मतदाओं के साथ नये मतदाताओं को डमी मत डलवाकर उपस्थित मतदाताओं की शंकाओ का समाधान भी किया गया । तहसीलदार इटवा ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है मतदान को पर्व की तरह मानते हुए भयमुक्त होकर मतदान करना है। तहसीलदार श्री राजेश अग्रवाल जी के साथ लेखपाल नवीन चौधरी कौशलेंद्र,परमेश्वर प्रसाद, रा0 का0 राम संजीवन साथ ग्राम प्रधान विस्कॉहर श्रीमती गुड़िया , BLO कविता देवी ,आंगनबाडी नीलम श्रीवास्तव, अध्यापक अभयंकर सिंह ,श्रीमती सीमा रॉय व विद्या प्रकाश,कौशल किशोर पांडेय ,अख्तर ,रंजन,राम पूजन यादव ,रंजन , दिनेश पांडेय , पूनम देवी, कृष्णावती ,फातमा , रामादेवी , श्रीमती प्रियंका ,अजीत , शाहआलम , मुस्तकीम, आदि ग्रामवासी उपस्थित थे इसके पूर्व भी होली के अवसर पर विस्कोहर पुलिस चौकी पर उपस्थित मतदाताओं को EVM और VVPAT का गहन प्रशिक्षण दिया गया था और तहसीलदार इटवा के द्वारा ये भी बताया गया कि इस तरह का EVM प्रशिक्षण चुनाव तक लगातार चलता रहेगा।
समस्त ग्रामवासियो ने तहसीलदार इटवा द्वारा दिये गए प्रशिक्षण की सराहना की ओर कहा कि 12मई को हम सभी मतदान करने अवश्य जाएँगे।
तहसीलदार इटवा श्री राजेश अग्रवाल के द्वारा अपनी राजस्व टीम के साथ ग्राम बिस्कोहर के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में EVM एव VVPAT का प्रशिक्षण दिया गया। तहसीलदार इटवा द्वारा प्रशिक्षण में बताया गया कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करना आवश्यक है इस बार 12 मई 2019 को होने वाले चुनाव में सभी मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करना आवश्यक है मोके पर उपस्थित महिलाओं ,दिव्यांगों एवम वृद्ध मतदाओं के साथ नये मतदाताओं को डमी मत डलवाकर उपस्थित मतदाताओं की शंकाओ का समाधान भी किया गया । तहसीलदार इटवा ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है मतदान को पर्व की तरह मानते हुए भयमुक्त होकर मतदान करना है। तहसीलदार श्री राजेश अग्रवाल जी के साथ लेखपाल नवीन चौधरी कौशलेंद्र,परमेश्वर प्रसाद, रा0 का0 राम संजीवन साथ ग्राम प्रधान विस्कॉहर श्रीमती गुड़िया , BLO कविता देवी ,आंगनबाडी नीलम श्रीवास्तव, अध्यापक अभयंकर सिंह ,श्रीमती सीमा रॉय व विद्या प्रकाश,कौशल किशोर पांडेय ,अख्तर ,रंजन,राम पूजन यादव ,रंजन , दिनेश पांडेय , पूनम देवी, कृष्णावती ,फातमा , रामादेवी , श्रीमती प्रियंका ,अजीत , शाहआलम , मुस्तकीम, आदि ग्रामवासी उपस्थित थे इसके पूर्व भी होली के अवसर पर विस्कोहर पुलिस चौकी पर उपस्थित मतदाताओं को EVM और VVPAT का गहन प्रशिक्षण दिया गया था और तहसीलदार इटवा के द्वारा ये भी बताया गया कि इस तरह का EVM प्रशिक्षण चुनाव तक लगातार चलता रहेगा।
समस्त ग्रामवासियो ने तहसीलदार इटवा द्वारा दिये गए प्रशिक्षण की सराहना की ओर कहा कि 12मई को हम सभी मतदान करने अवश्य जाएँगे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.