थाना भवानीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 11/2019 धारा 363,366ए,120बी भादवि0 व 17/18 पोक्सो एक्ट से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त वांछित था, जिसे थानाध्यक्ष भवानीगंज दीपक कुमार दूबे को अभियुक्त जैसराम यादव पुत्र चन्द्रिका प्रसाद यादव साकिन बेव मुस्तहकम थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के बारे मे जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से संबधित अभियुक्त भैसहिया पुल के आस पास पीपल के पेड़ के नीचे रोड के किनारे खड़ा होकर कही जाने के फिराक मे है । उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष भवानीगंज मय हमराहीयों के साथ तुरन्त मौके पर पहुंचकर नाम पता तस्दीक करते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*
1. जैसराम यादव पुत्र चन्द्रिका प्रसाद यादव साकिन बेव मुस्तहकम थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. श्री दीपक कुमार दूबे थानाध्यक्ष भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. श्री अरुण कुमार सिंह उ0नि0 थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थऩगर ।
3. आरक्षी आशुतोष कुमार थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थऩगर ।
4. आरक्षी विपिन कुमार मिश्रा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. श्री अरुण कुमार सिंह उ0नि0 थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थऩगर ।
3. आरक्षी आशुतोष कुमार थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थऩगर ।
4. आरक्षी विपिन कुमार मिश्रा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.