(संतोष कौशल बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । भारत इंस्टीच्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी बिस्कोहर मे शनिवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जन जागरूकता अभियान के तहत हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के श्री छेदीलाल इंटर कालेज , श्रीराम प्रसाद चौधरी शिक्षण संस्थान , पारस नाथ चौधरी शिक्षण संस्थान दोपेडौवा , श्री राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटवा एवं सीता शरण महाविद्यालय जैतापुर के करीब 100 छात्र - छात्राओं ने भाग लिया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ निबंध लेखन प्रतियोगिता के संबंध में बीआईसीटी निर्देशक आकाश मिश्रा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास केंद्र द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत निरंतर ही जागरूकता अभियान और कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं।
इसी क्रम में बीआईसीटी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । इस प्रतियोगिता मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बच्चों को 500 शब्दों मे निबंध लिखना है । जिसमें प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र - छात्राओं को 18 मई को एक कार्यक्रम के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा ।
इस मौके पर आशीष? चौधरी , अभिषेक मोदनवाल , अर्पित , आस्था जायसवाल , अनिल चौधरी आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.