(संतोष कौशल ,बिस्कोहर सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । गैस पाइप लीकेज के बाद सिलिंडर फटने से लगी आग से दुकान सहित भूसा का मंडला व साइकिल जलकर खाक हो गईं।
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव के दक्षिण नहर के बगल में मंगलवार दोपहर तीन बजे के करीब गांव निवासी सोमई कश्यप के चाय की दुकान मे गैस पाइप लीकेज के बाद सिलिंडर फटने से भीषण आग लग गई। आग लगता देख दुकान मे बैठे ग्राहक व दुकान मालिक दुकान छोड़ गांव की तरफ भाग निकले । करीब 15 मिनट बाद तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया और दुकान सहित नहर के उत्तर गांव निवासी हरि राम शर्मा? व विजय शर्मा का भूसा का मंडला एवं पास मे खड़ी चुडिहारे गांव निवासी जग प्रसाद शर्मा की नई साइकिल व कदम के पेड़ मे आग लग गई ।
गैस फटने के बाद आग लगा देख मौके पर पहुँचे? ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । दुकान मालिक के अनुसार आग से दुकान मे रखा 15 हजार नगद , चौकी , बरतन , बैंक व गैस? पासबुक , आधार कार्ड , कपड़ा आदि सामान जलकर खाक हो गया । दुकान मालिक ने बताया कि मैने ग्राम प्रधान को आग लगने की सूचना दे दी है । मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान अशोक जायसवाल ने बताया कि सिलेंडर फटने व आग लगने की सूचना मैने तहसील प्रशासन को दे दी है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.