(संतोष कौशल ,बिस्कोहर सिद्धार्थ नगर)
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बुढ्ढी खास गांव के रोड पर रविवार दोपहर बाद अचानक हाइटेंशन का तार टूटकर चाय की दुकान पर गिर गया। इसके चलते गुमटी और मड़ई जलकर राख हो गई। साथ ही रखे सभी सामान जल कर राख हो गए। घटना के वक्त पीडि़त स्थानीय लाइनमैन के पास फोन किया उसके बावजूद एक घंटे बाद आपूर्ति ठप की गई।
बुढ्ढी खास गांव निवासी राम सूरत कश्यप एवं माखन कश्यप गांव के पास रोड पर अलग - अलग मड़ई के नीचे गुमटी रख कर परिवार की आजीविका चलाता है। रविवार दोपहर बाद उसकी दुकान के ऊपर सेे गुजर रहा हाईटेंशन तार अचानक टूट कर मड़ई पर आ गिरा । तार गिरता देख दुकान मालिक सहित अन्य लोग भी मड़ई से बाहर निकल भागे । लाइन में करेंट प्रवाहित होने से मड़ई के साथ गुमटी धू-धूकर जलने लगी। दुकान जलता देख उसने इलाकाई लाइनमैन को फोन करके विद्युत आपूर्ति बंद कराने को कहा उसके बावजूद भी एक घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बन्द हुई । तबतक दुकान मे रखा सारा समान जलकर राख हो चुका था । दुकान मालिक ने बताया कि दुकान मे आग लगने के बाद पता चला कि मड़ई मे गैस सेलेन्डर भी रखा हुआ तुरंत मेरे बेटे प्रकाश ने उसे बाहर निकाला सेलेन्डर निकलते वक्त वह मामूली रूप से झुलस भी गया है । बाकी दुकान के अंदर रखा फेरी के लिए समान भी जलकर राख हो गया है करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ । दूसरे दुकान मालिक माखन के अनुसार उनका करीब दस हजार रुपये का समान जलकर राख हुआ है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.