(संतोष कौशल ,बिस्कोहर सिद्धार्थ नगर)
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बस्ती बरगदवा गांव में नव निर्मित मकान के छत के लिए सरिया काटने जा रहे एक युवक की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक मकान के बाहर बगीचे के पास सरिया काटने के लिए सीधा कर रहा था और सरिया विद्युत तार के संपर्क में आ गया। इस घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद गांव मे अफरातफरी मच गई। युवक को लोगों ने निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया ।
गांव निवासी 30 वर्षीय सूज्जू उर्फ मुबारक पुत्र अब्बास सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे गांव में अपने मामा के घर गया था , युवक के मामा का मकान का छत ढालने के लिए काम चल रहा था । उसके वास्ते सरिया काटना था सूज्जू सरिया लेकर पास स्थिति बगीचे के पास चला गया और सरिया काटने से पहले उसको सीधा करने लगा । जिससे सरिया ऊपर से होकर गुजरे ग्यारह हजार वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। विद्युत तार की चपेट मे आने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि परिवार के लोग उसे स्थानीय निजी डाक्टर के पास भी ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । घटना की सूचना के बाद परिवार के साथ पूरे गांव मे अफरा तफरी मच गयी । युवक की शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी उसके कोई बच्चे नही थे ।
युवक की मौत के बाद परिवार वालों का रो - रोकर बुरा हाल है । पूरे गांव मे मातम का माहौल है
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.