(संतोष कौशल ,बिस्कोहर सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । सदभावना सेवा समिति जनपद ईकाई की ओर से सोमवार को विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के मुडिला मिश्र गाँव निवासी गरीब परिवार के लड़की की शादी के लिए नकद व घरेलू सामान देकर मदद की गई।
सोमवार को मुडिला मिश्र गांव निवासी मुन्ना देवी की बेटी की शादी थी । मुन्ना देवी के पति की सात वर्ष पहले मौत हो चुकी थी । पति के मौत के बाद दो बेटियों की जिम्मेदारी महिला पर थी ।उनमे से बड़ी बेटी सावित्री की शादी थी । सावित्री की शादी के लिए गृहस्थी हेतु आवश्यक सामान का इंतजाम कर पाना उसकी मां के लिए आसान नही था और यह बात सदभावना सेवा समिति के सचिव आकाश मिश्रा को पता चला उन्होंने समिति के अन्य सदस्यों से सम्पर्क साधा और सावित्री के शादी मे सहयोग करने का फैसला लिया ।
समिति के उपाध्यक्ष संतोष कौशल ने कहा कि लड़की के पिता की मौत के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी लड़की के मां के ऊपर आ गई थी जो गरीबी में अपना जीवन गुजार रही थी ।समिति को जब पता चला तो उसकी शादी के लिए घरेलू सामान, टैंकर , बक्सा , कपड़ा और नकद आदि सामान देकर उसकी मदद की गई।
सचिव आकाश मिश्रा ने कहा कि समिति की ओर से समय-समय पर गरीब व असहाय लोगों की मदद की जाती है। आगे भी यह काम जारी रहेगा।
समिति के अध्यक्ष श्रीनारायण उपाध्याय ने कहा कि गरीबों की मदद से मन को शांति मिलती है। इस काम के लिए संपन्न लोगों को आगे आना चाहिए। समिति का मकसद ज्यादा से ज्यादा गरीब व असहाय लोगों को फायदा पहुंचाना है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी ,सुनील मिश्रा , अभिषेक चौधरी , राम आशीष चौधरी , साहिल खान आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.