(संतोष कौशल बिस्कोहर सिद्धार्थ नगर)
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इमलिया में गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब गांव के दक्षिण अज्ञात कारणों से गन्ने के खेत मे आग लग गई । जबतक लोग समझ पाते तबतक हवा के झोंके से आग पूरे सीवान मे फैल गई और गांव निवासी सत्य भान मौर्या , पुजारी मौर्या , राजेन्द्र , पूरन यादव , तिलक राम , राम अनुज , जगराम , परशुराम , प्रकाश , कल्लू , भूर्रे , रहमुल आदि का लगभग पांच सौ बीघा गन्ना जलाकर राख कर दिया । गांव निवासी गुलाब मौर्या ने बताया कि गन्ने मे आग लगा देख करीब एक बजे फायर ब्रिगेड के पास फोन लगाया उनका फोन नही उठा उसके बाद थाने पर फोन लगाया तो एसओ ने ड्यूटी पर होना बताया और चौकी पर फोन करने को बोला चौकी पर फोन लगाने पर चौकी इंचार्ज अभिमन्यु सिंह पहुँचे और फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ रही है कहा करीब तीन घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तबतक सभी किसानों का पूरा गन्ना जलकर राख हो चुका था । किसानों का कहना था कि अगर समय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गयी होती तो कुछ किसानों के खेत का गन्ना जलने से बच जाता । इतने बड़े नुकसान से गांव मे सन्नाटा पसरा हुआ है और किसानों का रोरो कर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.