(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
सिद्धार्थनगर -
थाना त्रिलोकपुर पर अभूतपूर्व थाना समाधान दिवस आज दिनांक 15 -6-19 को तहसीलदार इटवा श्री राजेश अग्रवाल व थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर विजय कुमार दुबे की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस में फरियादियों की काफी लंबी कतार देखी गयी व उसी तत्परता से 5 मामले जिसमें दो पुलिस के व तीन राजस्व के मामलों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया शेष के 7 मामले में मौके पर आए फरियादियों के साथ ही संयुक्त टीम मौके पर रवाना कर दी गई बताते चलें कि दिनांक 14-6- 19 को जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जिला मुख्यालयों पर अपने अपने मातहतों को कड़े निर्देश दिए गए थे जिस क्रम में उसका असर आज थाना समाधान दिवस में देखा गया थाना क्षेत्र के दूरदराज से आए फरियादियों के चेहरे पर निस्तारण के बाद खुशी की लहर देखी गयी | साथ ही साथ यह भी बताते चले की सात मामलों में फरियादियों के साथ राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर रवाना होने पर फरियादियों द्वारा बताया गया कि ऐसा समाधान दिवस पहली बार देखने को मिला है |
थाना अध्यक्ष विजय कुमार दुबे ने बताया कि मेरी प्राथमिकता जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए जनहित में त्वरित व सुलभ न्याय मुहैया कराना है | कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा विजिबल पुलिसिंग इफेक्टिव पुलिसिंग एवंअवर्नेश पुलिसिंग को बढ़ाना है व आगे बढ़ना है तथा शासन के मंशा के अनुरूप जनता को एवं उनकी समस्याओं को त्वरित निस्तारित करना है जनता तहसील व थानो के चक्कर ना काटे जिसके लिए उनका मामला जिस स्तर से निस्तारित होने वाला है सही राय दिया जा रहा है कि मामला किस विभाग या किस न्यायालय से संबंधित है, ताकि उनमें भटकाव की स्थिति ना आए थाने में दलालों का प्रवेश पूर्णतया निषेधित किया गया है फरियादियों से बताया गया कि अपनी समस्या को स्वयं निर्भीक होकर बताएं तहसील इटवा के तहसीलदार श्री राजेश अग्रवाल ने भी समाधान दिवस में आये लेखपालो व राजस्व निरीक्षको की पेच कसी तथा निर्देशित किया कि जो कर्मचारी 10:00 बजे के बाद आएगा उसका वेतन काट लिया जाएगा तहसीलदार इटवा व थाना अध्यक्ष विजय कुमार दूबे द्वारा आज थाना समाधान दिवस पर पेश की गई मिसाल को फरियादियों ने सराहा है तथा आगे भी इसी प्रकार पुलिस व राजस्व टीम द्वारा संयुक्त रूप से मामले के निस्तारण की अपेक्षा की गई है बताते चले की थाना त्रिलोकपुर पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर कुल 14 मामले आए जिसने 12 मामले राजस्व के तथा 2 मामले पुलिस से संबंधित थे जिसमें पुलिस के दोनों मामले मौके पर ही सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए गए तथा राजस्व के तीन मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष राजस्व के 7 मामलों में संयुक्त टीम फरियादियों के साथ निस्तारण हेत मौके पर रवाना कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.