भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी का इंतजार आखिर खत्म हो गया है। टीम इंडिया की भगवा रंग की नई जर्सी को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी। इस पर लगातार रहस्य बना हुआ था कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों की नई जर्सी कैसी होगी।
कोई इसे पूरी तरह भगवा रंग की बता रहा था तो कोई इस बात को लेकर भी आश्वस्त था कि टीम इंडिया की जर्सी बदलेगी ही नहीं। मगर अब भारतीय टीम की नई जर्सी सामने आ गई है। भारतीय टीम की नई जर्सी का 70 प्रतिशत हिस्सा नीले रंग का ही है। नई जर्सी की बाजू और कमर के साइड वाला हिस्सा भगवा रंग का है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले मुकाबले में यह जर्सी पहनेगी। भारत-इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला 30 जून को खेला जाएगा। यहां तक कि अफगानिस्तान ने भी अपनी वैकल्पिक जर्सी जारी कर दी है। इसका मतलब ये भी हो सकता है कि अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ नई जर्सी पहनकर उतरे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.