(संतोष कौशल ,बिस्कोहर सिद्धार्थ नगर)
बिस्कोहर । स्थानीय पुलिस चौकी में ईद के मद्देनजर सोमवार को शांति समिति की बैठक सीओ महेंद्र सिंह देव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
सीओ डुमरियागंज महेंद्र सिंह देव ने कहा कि ईद आपसी भाईचारे का त्योहार है। इसे शांति पूर्वक बनाए। किसी को माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचना दें। त्रिलोकपुर इंस्पेक्टर मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी त्योहार को प्रेम तथा सौहार्द पूर्वक मनाने में ही आनंद है। रमजान का पाक महीना बरकतों का महीना है। ऐसे में पवित्र भाव से इसे मनाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें। कहा कि किसी तरह की परेशानी होने पर पुलिस को सूचना दें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। संचालन चौकी प्रभारी संतोष कुमार दूबे ने किया।
बैठक में चौकी प्रभारी संतोष कुमार दूबे , उपनिरीक्ष अंगद मिश्रा , राम प्रभा सिंह , जग प्रसाद मिश्रा , अबैद्यनाथ यादव , वेद प्रकाश त्रिपाठी , सुधीर त्रिपाठी , व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल , डा. जुबेर अहमद , ग्राम प्रधान मझौवा संजय सिंह , टिहुल मिश्रा , मोना पाण्डेय , सत्य नारायण दूबे , नईम राइनी , सचिन गुप्ता , मारुति नंदन मौर्या , मिन्टू सिंह , सुरेश पाण्डेय , देवेन्द्र प्रताप सिंह , नसरूद्दीन , मोहम्मद शाद , गुफरान अहमद आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.