(संतोष कौशल बिस्कोहर सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । बुधवार को त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में विभिन्न ईदगाहों पर ईदुलफितर की नमाज अदा की गई। निर्धारित समय पर नमाज अदा कर मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआ की गई। नमाज अदा करने के बाद सभी एक दूजे के गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दिए। साथ ही लजिज सेंवईयों का लुफ्त लोगों ने उठाया।
इस दौरान तहसीलदार राजेश अग्रवाल व इंस्पेक्टर मनोज कुमार त्रिपाठी , चौकी इंचार्ज बिस्कोहर संतोष कुमार दूबे , बिजौरा चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश सिंह अपने दल बल के साथ क्षेत्र के ईदगाहो पर पहुंच शांति व्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखे ।
बिस्कोहर पूर्व ईदगाह पर मौलाना हमीदुल्लाह नदवी पश्चिम मे मौलाना नियाज अहमद फैजी , फूलपुर राजा मे मौलाना इरफान , सिकौथा मे मौलाना जमाल , बस्ती बरगदवा मे मौलाना मनऊवर अली , नावडीह मे मौलाना मोहम्मद रईस , कांदभारी मे मोहम्मद जमाल अहमद कादरी , बुड्डीखास मे मौलाना अकमल अहमद , गदाखौवा मे हफीज बेलाल अहमद , इमिलिया मे मौलाना मोहम्मद सलीम एवं लमुईया मे मोहम्मद इलियास के साथ सुबह आठ बजे नमाज अदा की गई । इस अवसर पर मौलाना अब्दुल हफीज सल्फी , अब्दुल रहमान शाह , गुफरान अहमद , मोहम्मद शाद , अताउल्ला राइनी , अख्तर सिद्दीकी , चुन्नू सिद्दिकी , शाहिद , महबूब , युसुफ , अनीक , वदूद अहमद , इस्माईल , इस्राफिल , इरशाद अहमद , रिजवान अहमद , जावेद
आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.