बिस्कोहर । स्थानीय लोगों की सामूहिक शिकायत पर शनिवार को तहसीलदार इटवा राजेश अग्रवाल ने ग्राम वासियों की ताल खाते आराजी स.528 की महत्वपूर्ण 50लाख मालीयत की जमीन निरीक्षण किया ।
शिकायत के आधार पर उसपे अवैध कब्जा पाया गया । इसपर तहसीलदार ने मौके पर मौजूद राजस्व निरीक्षक राम सजीवन और लेखपाल परमेश्वर को फटकार लगाया और कहा कि इसपर ग्राम प्रधान की भी जिम्मेदारी तय होगी । तहसीलदार अपने मौजूदगी मे जमीन का चारो तरफ से सीमांकन कराकर लाल झंडी लगा दिया ।
प्रशासन का सख्त रूप देखकर अवैध कब्जेदारों मे हडकंप मच गया । इस सम्बन्ध मे तहसीलदार ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी के आदेशों का होगा हर हाल में पालन । सार्वजनिक उपयोग की भूमि को हडपने पर गुण्डा एक्ट तक की हो सकती है कार्यवाही ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.