आतंक के खिलाफ भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान डर गया है। बुधवार को ईद के मौके पर उसने मुंबई हमलों के मास्टर माइंड और जमात उद दावा के सरगना आतंकी हाफिज सईद को लाहौर में नमाज का नेतृत्व नहीं करने दिया। आतंकी हाफिज सईद कई सालों से यहां कद्दाफी स्टेडियम में नमाज का नेतृत्व कर रहा था। यह उसका पसंदीदा स्थान है।
इसके बाद, सईद ने यहां अपने जौहर कस्बा स्थित आवास के पास एक स्थानीय मस्जिद में नमाज अदा की। उसके संगठन जेयूडी को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है। इस घटनाक्रम से करीबी तौर पर जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जेयूडी प्रमुख सईद कद्दाफी स्टेडियम में नमाज का नेतृत्व करना चाहता था लेकिन उसे एक दिन पहले पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने ऐसा नहीं करने को कहा था। यदि वह अपनी योजना पर आगे बढ़ता है तो सरकार उसे गिरफ्तार कर सकती थी।’’
उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद सईद के पास कोई और विकल्प नहीं था और उसने कद्दाफी स्टेडियम में नमाज का नेतृत्व करने की अपनी योजना रद्द कर दी। गौरतलब है कि सईद इस स्टेडियम में कई बरसों से ईद और बकरीद की नमाज का नेतृत्व करता आ रहा था। साथ ही, सरकार उसे पुख्ता सुरक्षा भी मुहैया कराती थी। अतीत में सईद ने सिर्फ नमाज का नेतृत्व करता था, बल्कि इस तरह के धार्मिक उत्सवों पर इकट्ठी भारी भीड़ के समक्ष खासतौर पर कश्मीर के बार में अपने विचार भी प्रकट करता था।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.