क्रिकेट में रोज बदलते नियम और फटाफट प्रारूप के पदार्पण के बावजूद टेस्ट क्रिकेट को आज भी बेस्ट क्रिकेट कहा जाता है। टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच की जंग देखने लायक होती है। 5 दिवसीय इस खेल का रोमांच और जूनून आज भी वनडे और टी-20 से अलग और शुकून देने वाला है। सामान्य जन की भाषा में अगर आपको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को समझना है तो इसे टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप कहा जा सकता है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए और इस फॉर्मेट में भी वर्ल्ड कप को शामिल करने के लिए इस इवेंट का आयोजन किया है। टेस्ट चैंपियनशिप किसी दो देशों के बीच सामान्य टेस्ट सीरीज की तरह नहीं होगा। इस इवेंट में टेस्ट मैच खेलने वाली 9 टीमें शामिल हैं जो अगले दो साल तक अलग-अलग देश और वेन्यू पर टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। इस इवेंट के आखिरी मैच में इस चैंपियनशिप का विजेता घोषित किया जाएगा।
आईसीसी ने इस तरह के इवेंट की परिकल्पना साल 2009 में की थी। इसे साल 2010 में मंजूरी मिली, 2013 में ही इसके पहले संस्करण को मंजूरी भी मिली लेकिन इसे किसी कारणवश इसे 2017 तक के लिए स्थगित करना पड़ा। टेस्ट चैंपियनशिप के इस इवेंट का पहला मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच से इस इवेंट का आगाज होगा।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.