शिक्षा , स्वास्थ्य के प्रति काफी संवेदनशील है मुख्यमंत्री - विधायक इटवा - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*CISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार*अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में जांच के लिए 6 राज्यों में रवाना हुईं दिल्ली पुलिस की टीमें*उत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आग*बिहार: भागलपुर में एनएच-80 पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत*गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार*पश्चिम बंगाल: बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा*5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, July 1, 2019

शिक्षा , स्वास्थ्य के प्रति काफी संवेदनशील है मुख्यमंत्री - विधायक इटवा




संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थ नगर

बिस्कोहर - इटवा । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटवा मे सोमवार को  संचारी रोग नियंत्रण पखवारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि विधायक डा.सतीश द्विवेदी एवं डीएम दीपक मीणा मौजूद रहें ।
कार्यक्रम की शुरुआत सीएससी प्रभारी डॉ. बी. के. बैद्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया । इस दौरान डा. वैद्य ने कार्यक्रम मे आये सभी  अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सम्मान भी किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. बी. के. बैद्य  ने कहा कि सभी आशा , आंगनबाड़ी एंव एएनएम अपने -अपने क्षेत्र मे जाकर जनता को जागरूक करे एंव साफ -सफाई करने के बारे मे लोगों को बतायें । जिससे बीमारियों से काफी बचाव किया जा सके ।  कहा कि जनता खाना खाने से पहले एंव शौच के बाद साबुन से हाथ जरूर धुलें और शौच बाहर खुले मे न करें ।
मुख्य अतिथि बिधायक डॉ०सतीश द्विवेदी ने कार्यक्रम मे आये सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हमेशा से शिक्षा , स्वास्थ्य के प्रति काफी संवेदनशील रहते हैं उनकी सोच है कि सभी बच्चो को नि:शुल्क शिक्षा एंव स्वास्थ्य से संबधिंत सुविधा प्राप्त हो चाहे वह किसी भी जाति या समुदाय से संबधिंत हो । कार्यक्रम मे आये सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता की सेवा करना ही भारतीय जनता पार्टी का कर्तव्य है पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता देश के आखिरी छोर पर निवास करने वाली जनता की सेवा मे लगा है।
कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी एंव विधायक ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण का शुभारंभ किया और उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों का निरीक्षण कर साफ -सफाई को भी  देखा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी इटवा त्रिभुवन , अनिल यादव, शिवशंकर, सुरेश मिश्र, अनवर अली , डॉ०बी संदीप, डॉ०मेहताब, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोज मौर्या ,राम शब्द उपाध्याय, आदित्य शुक्ल, पंकज त्रिपाठी, इंद्रमणि त्रिपाठी एवं करुणेश मौर्य सहित सभी एएनएम, आंगनबाड़ी एंव आशा कार्यकत्री मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->