टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक इंटरव्यू में योगराज ने कहा कि धोनी ने जानबूझकर ऐसा खेल नहीं दिखाया कि टीम इंडिया मुकाबला जीत सके क्योंकि वो नहीं चाहते कि उनके अलावा कोई और कप्तान विश्व कप की ट्रॉफी हासिल करे।
योगराज ने कहा, 'एक लड़का आता है रवींद्र जडेजा और उसी विकेट पर शॉट खेल रहा है। छह, चार और एक रन ले रहा है, खुलकर खेल रहा है, दिलेरी से खेल रहा है। जिगरे से खेल रहा है और आप दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे हो। आप 77 पर बल्लेबाजी करने वाले को बोलते हो कि शॉट लगाओ। इससे पहले आप हार्दिक पांड्या को बोलते हो कि स्पिनर पर प्रहार करो। यही नहीं, आपने रिषभ पंत को भी शॉट खेलने को कहा।
उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि आप इतने बड़े प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी। इतनी क्रिकेट तुमने खेली। तुमको क्या जिंदगी में अक्ल नहीं है कि क्या करना है क्या नहीं करना। तुम दूसरो को जाकर बोलते हो कि शॉट खेलो। क्या युवराज सिंह ने कभी ऐसा किया है कि तुम शॉट खेलो, मैं टिक-टिक करता हूं। धोनी के साथ ही उसने भारत को कई मैच जिताए हैं। कितने लंबे-लंबे छक्के तुम मारते हो। कितने बढि़या तुम शॉट्स खेलते हो तब आपको क्या हो गया था।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.