(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । सावन का माह चल रहा है । इसके बाद भी शिव मंदिरों के आसपास साफ सफाई की व्यवस्था मे ग्राम पंचायत द्वारा लापरवाही बरती जा रही है ।
विकास खंड भनवापुर के ग्राम पंचायत बिस्कोहर के अधिकांश शिव मंदिरों के पास यही हाल है , सावन का पहला सोमवार आने वाला लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा मंदिरों के आसपास साफ सफाई नही कराई गई ।
ग्राम पंचायत की लापरवाही देखते हुए शुक्रवार को बिस्कोहर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल ने कमेटी के सदस्यों को बुला कर व बातचीत करके साफ सफाई के लिए सबको राजी कर लिया । कमेटी के लोगों ने ग्रीन बिस्कोहर - क्लीन बिस्कोहर के तहत स्थानीय शिव मंदिरों के साथ ग्राम के अन्य सामाजिक स्थलों की साफ सफाई करने का संकल्प लेते हुए कोटिया टोला स्थिति अति प्राचीन बहुरहवा बाबा शिव मंदिर पर पहुँचे । मंदिर के आसपास अति कर्मड को देख कमेटी के लोगों ने त्रिलोकपुर एसओ को सूचना दिया , अपने सहयोगी सिपाहियों के साथ मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष ने मंदिर परिसर के पास से अति कर्मड को हटवाया और व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल , भाजपा सेक्टर प्रभारी अजय गुप्ता , स्वच्छता सेनानी व अन्य लोगों के साथ मिल मंदिर व परिसरों की साफ सफाई की । ग्रीन बिस्कोहर - क्लीन बिस्कोहर का शुभारंभ करते हुए परिसर मे पौध रोपड़ भी किया । अध्यक्ष प्रभात जायसवाल ने बताया कि यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा जिसमें कस्बे मे सफाई के साथ एक हजार पौधे भी लगाये जायेंगे ।
बताते चले कि सावन माह मे सोमवार को स्थानीय लोग पास के बूढ़ी राप्ती नदी से जल भर बहुरहवा बाबा शिव मंदिर आकर जलाभिषेक करते है ।
इस मौके पर एसओ विजय कुमार दूबे , बिस्कोहर चौकी प्रभारी संतोष दुबे , सेक्टर प्रमुख अजय गुप्ता , हियुवा नगर अध्यक्ष मनीष जायसवाल , रोहित गुप्ता , अजय मौर्या , विकास कौशल , गोलू, साहेब राम, राजेश , रमज़ान बालकृष्ण, लालमुन , सहदेव, रामसुरत, राजेश कौशल आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.