संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थ नगर
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी धर्मराज 38 अपने पत्नी सुशीला 35 व बेटी कंचन 20 को बाइक से लेकर बिस्कोहर दवा करवाने आ रहें थे । जैसे ही वह इटवा - बिस्कोहर मार्ग के सिकरा बुजुर्ग गांव के पास पहुँचे की पीछे से तेज रफ्तार आ रही बाइक ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक दूर जा गिरी जिससे तीनों सवार जख्मी हो गये ।सूचना के बाद मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दूबे ने सभी घायलों को निजी अस्पताल बिस्कोहर पहुँचाया, सूचना पर पहुँचे परिवार के लोगों ने तीनों घायलों को सीएससी इटवा ले गये । जहां घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है ।
इस सम्बन्ध मे चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दूबे ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जायेंगी ।
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी धर्मराज 38 अपने पत्नी सुशीला 35 व बेटी कंचन 20 को बाइक से लेकर बिस्कोहर दवा करवाने आ रहें थे । जैसे ही वह इटवा - बिस्कोहर मार्ग के सिकरा बुजुर्ग गांव के पास पहुँचे की पीछे से तेज रफ्तार आ रही बाइक ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक दूर जा गिरी जिससे तीनों सवार जख्मी हो गये ।सूचना के बाद मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दूबे ने सभी घायलों को निजी अस्पताल बिस्कोहर पहुँचाया, सूचना पर पहुँचे परिवार के लोगों ने तीनों घायलों को सीएससी इटवा ले गये । जहां घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है ।
इस सम्बन्ध मे चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दूबे ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जायेंगी ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.