(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के महुआ खुर्द स्थित श्रीराम सूर्यमणि डिग्री कॉलेज में बुधवार को जुलाई अभियान महिला जागरुकता नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम मे उपस्थित कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्राओं को मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर विजय कुमार दूबे द्वारा महिलाओं की सुरक्षा संबंधित नंबरों 181, 100 व 1090 एवं इसके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई । इस दौरान अन्नआर्म्ड कमबेत बिना शस्त्र लड़ाई हमलावर से बचाव आदि के बारे में अभ्यास के माध्यम से भी पूरी जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर विद्यालय की 15 छात्राओं को थानाध्यक्ष ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया ।
इस मौके पर उपनिरीक्षक उमेश यादव , मुख्य आरक्षी सोमनाथ यादव , रितेश वर्मा , आशीष कुमार , महिला आरक्षी किरण यादव , विद्यालय प्रधानाचार्य अजय मिश्र , प्रबन्धक कमलेश मिश्र , सचिदनन्द मिश्र आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.