(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बेलवा बाबू तिराहे के समीप सोमवार की रात बिस्कोहर से बलरामपुर जा रही स्कार्पियो असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई । इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । आसपास के लोगों ने घायल को निजी अस्पताल बिस्कोहर पहुंचाया, जहां चालक की स्थिति गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुँचे परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल बलरामपुर लेकर चले गये ।
बिस्कोहर पश्चिम टोला निवासी कुंनी 25 अपने पूरे परिवार के साथ कसगड मोहल्ला बलरामपुर रहता है । सोमवार सुबह वह स्कार्पियो से बिस्कोहर अपने लोगों से मिलने आया था , रात आठ बजे के करीब वह बलरामपुर के लिए निकला जैसे ही वह बेलवा बाबू गांव के तिराहे के समीप पहुंचा कि गाड़ी का अगला टायर तेज आवाज के साथ फट गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और रोड के दाहिने पेड़ से जा टकराई , इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । आसपास के लोगों ने घायल को निजी अस्पताल बिस्कोहर पहुंचाया, हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने सीएससी इटवा ले जाने को कहा लेकिन परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल बलरामपुर ले गये ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.