(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय भरौली कैथवलिया के बच्चों को मंगलवार को जूता व मोजा वितरण किया गया। ग्राम प्रधान ने विद्यालय में पंजीकृत जूनियर के 42 और प्राथमिक के 130 बच्चों को जूता व मोजा वितरित किया । इस दौरान विद्यालय समिति के तरफ से परिसर मे विभिन्न प्रकार के 20 पौधों का रोपण भी किया गया ।
इस दौरान प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार यादव ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अच्छी शिक्षा के लिए अभिभावक अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजे ।
इस मौके प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार , दिनेश चन्द्र पाण्डेय , सहायक अध्यापक राजेश कुमार राजपूत , शिक्षामित्र संजय कुमार पाण्डेय , पूनम , झिनकन , भरतलाल , विजय बहादुर , रंगीले , अकालपति , राजकुमार , अंकित व प्रदीप आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.